Last Updated: Friday, November 11, 2011, 04:18
नई दिल्ली : शुक्रवार दिनांक 11.11.11 काफी शुभ तिथि है और हजारों लोगों ने इस दिन प्रसव, शादी विवाह जैसे शुभ कार्यो के लिए अस्पताल या अन्य स्थानों की बुकिंग करा रखी हैं। अगली बार यह दिनांक सौ सालों के बाद ही आएगा। किसी भी तरह का नया काम शुरू करने के लिए इसे एक शुभ दिन माना गया है। पिछली बार यह दिन 1911 में आया था और अगली बार यह 2111 में आएगा।
हिंदू कैलेंडर में इसे कोई विशेष महत्व नहीं दिया गया है। लेकिन न्यूमरोलॉजी में 11.11.11 का कुल जोड़ छह होता है, जो किसी भी तरह का नया काम शुरू करने के लिए काफी शुभ है।
न्यूमरोलॉजी में 3, 6, 9 को काफी शुभ माना गया है। इस नाते 12.12.12 भी काफी शुभ है, क्योंकि इसका योग नौ होता है। ज्योतिषियों के मुताबिक 11.11.11 को विवाह करने वाले युगल सभी तरह के ग्रह नक्षत्रों के बुरे प्रभाव से मुक्त हो जाएंगे। वे हमेशा समृद्ध रहेंगे और लम्बा जीवन जीएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 23:12