Last Updated: Monday, February 6, 2012, 12:49
नई दिल्ली : केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने भ्रष्टाचार और गड़बड़ी करने के आरोप में 113 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ संबंधित विभागों से कार्रवाई करने की सिफारिश की है।
इनमें से सबसे अधिक 22 अधिकारी रेल मंत्रालय के है। इसके अलावा 11 कर्मचारी सीबीईसी, 8 वेस्टर्न कोलफील्ड्स लि. और छह-छह अधिकारी एलआईसी, आईटीआई, पावरग्रिड कार्प, एसबीआई, पीएनबी सहित अन्य कंपनियों के हैं।
सीवीसी ने दिसंबर, 2011 के लिए अपनी मासिक निष्पादन रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है उनमें पांच अधिकारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, चार-चार अधिकारी एमसीडी व मिनरल्स एंड मेटल्स ट्रेडिंग कारपोरेशन एवं तीन.तीन अधिकारी इंडियन आयल व कृषि व सहकारिता विभाग के हैं।
भ्रष्टाचार रोधी निगरानी निकाय सीवीसी को दिसंबर, 2011 में विभिन्न सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के आरोपों की कुल 1,746 शिकायतें मिलीं।
आयोग ने कहा, सीवीसी सिंडीकेट बैंक एवं कांडला पोर्ट ट्रस्ट में मुख्य सतर्कता अधिकारियों के रिक्त पड़े पदों को भरे जाने में लगातार हो रहे विलंब को लेकर काफी चिंतित है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 19:43