Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 22:51
नई दिल्ली : शिक्षा के जरिए सामाजिक एवं सांस्कृतिक बदलाव को सही दिशा देने और बच्चों में देशभक्ति की भावना को मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत सीबीएसई ने 11वीं एवं 12वीं कक्षा में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को वैकल्पिक विषय के रूप में पेश करने का निर्णय किया है।
सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड की इस पहल का मकसद युवाओं में शिक्षा के साथ साथ एनसीसी के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान की भावना का विकास करना है जिसके तहत 11वीं एवं 12वीं कक्षा में राष्ट्रीय कैडेट कोर :एनसीसी: को वैकल्पिक विषय के रूप में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनसीसी को वैकल्पिक विषय बनाने का उद्देश्य सैन्य शिक्षा की शुरुआत नहीं है बल्कि इसके सामाजिक सेवा, नैतिकता और देशभक्ति को बढ़ावा देने से जुड़े आयाम शामिल हैं।
छात्र शैक्षणिक वैकल्पिक विषय के रूप में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) को उच्च माध्यमिक स्तर पर चार वैकल्पिक विषय में से एक के रूप में चुन सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वावधान में 12 मार्च 2013 को आयोजित एक बैठक में एनसीसी को स्कूलों एवं कालेजों में वैकल्पिक विषय के रूप में पेश किये जाने का प्रस्ताव किया गया था। इस बारे में एनसीसी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, सीबीएसई, एआईसीटीई आदि से भी चर्चा की गई थी। (एजेंसी)
.......................
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 22:51