Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 14:33
नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि पिछले पांच साल में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने संयुक्त सचिव और उससे ऊपर के 122 अधिकारियों के खिलाफ 110 मामले दर्ज किए हैं। कार्मिक राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने लोकसभा को बताया कि इन अधिकारियों के खिलाफ आम तौर पर आपराधिक दुराचरण या आय से अधिक संपत्ति या आपराधिक षड्यंत्र जैसे मामले दर्ज हुए हैं।
उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि 2007 में ऐसे नौ मामले, 2008 में 15, 2009 में 27, 2010 में 20, 2011 में 24 और इस साल जनवरी से मार्च के बीच 14 मामले दर्ज हुए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 20:03