13 के बाद भारत आएगा पाक आयोग! - Zee News हिंदी

13 के बाद भारत आएगा पाक आयोग!

 

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने अपना न्यायिक आयोग भेजने के लिए भारत से नयी तारीखें मांगी हैं। यह न्यायिक आयोग मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमले के सिलसिले में जांच प्रक्रिया से जुडे महत्वपूर्ण लोगों के बयान दर्ज करेगा।

 

सरकारी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत को सूचित किया है कि न्यायिक आयोग 13 फरवरी के बाद कभी भी भारत जाना चाहेगा। भारत हालांकि मुंबई उच्च न्यायालय को सूचित करने के बाद ही पाकिस्तान को कोई जवाब दे पाएगा। उच्च न्यायालय ही नयी तारीखें सुझाएगा।

 

काफी लंबे समय तक ना नुकुर करने के बाद पाकिस्तान के न्यायिक आयोग के इस साल फरवरी के पहले सप्ताह में भारत आने की उम्मीद थी लेकिन आखिरी समय में यात्रा रदद कर दी गयी। आयोग मुंबई आतंकी हमले के जांच अधिकारी रमेश महाले का बयान दर्ज करेगा। वह हमले में जीवित बचे एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब का इकबालिया बयान लेने वाले मजिस्ट्रेट आर वी सावंत वाघले से भी बातचीत करेगा।  (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, February 9, 2012, 22:02

comments powered by Disqus