Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 13:52
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को स्वीकार किया कि मुंबई में पिछले साल हुए विस्फोटों की जांच में दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के बीच समन्वय की कमी है, लेकिन दोनों के बीच अनबन की बात को कोई खास तवज्जो नहीं दी।
गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि वह इस बात से काफी खुश हैं कि महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई में पिछले साल हुए विस्फोटों के मामले में सफलता हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि 13/7 ब्लास्ट में नकी शामिल था।
उन्होंने कहा कि अंतर-राज्यीय आतंकवाद रोधी कार्रवाइयों में मानक नियमों की जरूरत है। एटीएस द्वारा मामले में सफलता हासिल करने के एक ही दिन बाद सिंह ने कहा कि एटीएस ने ऐसे साक्ष्य के आधार पर मामला सुलझाया है, जिसे कानूनी प्रक्रिया के तहत रखा जाएगा।
सिंह ने कहा कि विभिन्न बलों के बीच समन्वय के लिए सरकार ने राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र (एनसीटीसी) बनाया है, जो जल्द ही परिचालन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हम ऐसी कार्रवाइयों के लिए मानक नियम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को बुलाएंगे। सिंह से मुंबई में पिछले साल हुए विस्फोटों के सिलसिले में नकी अहमद सहित दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बारे में सवाल किया गया था।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि उनकी महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख राकेश मारिया से शनिवार को बात हुई थी। मारिया ने उन्हें जांच के बारे में बताया था। दिल्ली पुलिस और खुफिया ब्यूरो ने पहले ही अपनी कार्रवाइयों के बारे में मुझे बता दिया था। हमें कुछ अतिरिक्त रिपोर्ट भी मिली थी।
सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय ऐसी व्यवस्था बनाना चाहेगा, जहां किसी क्षेत्र विशेष में कार्रवाई के लिए विभिन्न एजेंसियां अलग अलग काम करने की बजाय साथ मिलकर काम करें। नकी अहमद दिल्ली पुलिस और खुफिया ब्यूरो का भेदिया था और वह विस्फोट करने वाले दो व्यक्तियों वकास एवं तबरेज को पकडवाने में मदद कर रहा था ।
दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस के बीच अनबन के बारे में उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि खुफिया ब्यूरो और दिल्ली पुलिस ऐसी कार्रवाई में लगे हुए थे, जहां वह (नकी) भेदिया था लेकिन सच्चाई यह है कि वह एक कार्रवाई विशेष में भेदिया था, जिसमें उससे उक्त दोनों व्यक्तियों को एक जगह पर ले जाना था। गृह सचिव ने कहा कि एटीएस जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंची है और शनिवार को उसने इस बारे में उन्हें जानकारी दी थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 11:30