14-15 दिसंबर को अन्ना टीम की बैठक - Zee News हिंदी

14-15 दिसंबर को अन्ना टीम की बैठक

नयी दिल्ली: जनलोकपाल बिल की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी में जुटे अन्ना हजारे और उनकी टीम के सदस्य यहां आगे की रणनीति तय करने के लिये जुटेंगे। संसद की स्थायी समिति के रुख को लेकर अन्ना हजारे 11 दिसंबर को जंतर मंतर पर एक दिन के अनशन पर बैठने जा रहे हैं। इसके बाद उनकी टीम के सदस्य 14 और 15 दिसंबर को बैठक कर रणनीति तय करेंगे।

 

अन्ना टीम के प्रमुख सदस्य मनीष सिसोदिया ने बताया ,‘ दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हम लोग बैठक कर आंदोलन को तेज करने के लिये विमर्श करेंगे।’’ अन्ना हजारे ने पहले ही ऐलान किया है कि यदि संसद लोकपाल बिल को परित नहीं करती है तो वह 27 दिसम्बर से रामलीला मैदान पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

 

स्थायी समिति द्वारा पलट जाने के मुद्दे पर मनीष ने कहा, ‘‘ यदि सी ग्रुप कर्मचारियों को लोकपाल से बाहर रखा जाता है तो इससे आम आदमी को कोई लाभ नहीं पहुंचेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 2, 2011, 13:51

comments powered by Disqus