Last Updated: Sunday, April 22, 2012, 18:34
नोएडा : आंदोलन को आगे बढ़ाने के पहले टीम अन्ना ने रविवार को उन 14 केंद्रीय मंत्रियों को नोटिस भेजने और उनके खिलाफ आरोपों पर उनसे स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया जिन्हें उन्होंने भ्रष्ट माना है।
टीम अन्ना की कोर समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में अन्ना हजारे और टीम के अन्य प्रमुख सदस्य शामिल हुए।
वकील प्रशांत भूषण ने कहा, हमने 14 केंद्रीय मंत्रियों को नोटिस भेजने का फैसला किया है जिनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं और जिनका हमने 25 मार्च को आंदोलन के दौरान नाम लिया था। हम उनके जवाब की प्रतीक्षा करेंगे और एक सप्ताह के बाद हम ‘‘ प्रेस मीट ’’ का आयोजन कर उनके खिलाफ सबूतों को सार्वजनिक करें।
उन्होंने कहा कि अन्ना की देश भर की यात्रा अगले महीने महाराष्ट्र से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि यह भी फैसला किया गया कि कोर समिति के सदस्य प्रभावी लोकायुक्त के लिए अपने राज्यों में प्रदर्शनों की अगुवाई करेंगे।
टीम की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संसद का सत्र फिर शुरू होने पर सरकार सख्त लोकपाल विधेयक पारित कराएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 00:04