Last Updated: Friday, March 16, 2012, 13:38
स्वाति चतुर्वेदी नई दिल्ली: यूपीए सरकार ने ममता बनर्जी को भरोसा दिया है कि रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी सोमवार तक कैबिनेट से बाहर हो जाएंगे। ज़ी न्यूज को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कोर ग्रुप की हुई ताजा बैठक में इस मसले पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया और इसी संदर्भ में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को अवगत करवा दिया गया है।
दिनेश त्रिवेदी सोमवार को कैबिनेट से बाहर हो जाएंगे। इसके अलावा इस बात की भी संभावना है कि रेल यात्री किराए में आंशिक कटौती की जा सकती है, खासकर निचले श्रेणी में। कोर ग्रुप की ओर से यह कदम ममता बनर्जी को संतुष्ट करने के लिए उठाया जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्रीय रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के रेल बजट से तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी काफी नाराज हैं। तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि रेल बजट में यात्री किराए में जो इजाफा किया गया है उसे वापस लिया जाए।
First Published: Friday, March 16, 2012, 20:19