1984 सिख दंगा केस : सज्जन के खिलाफ अहम सुनवाई आज

1984 सिख दंगा केस : सज्जन के खिलाफ अहम सुनवाई आज

1984 सिख दंगा केस : सज्जन के खिलाफ अहम सुनवाई आजज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली की अदालत में अहम सुनवाई होनी है। इस मामले में सीबीआई कोर्ट में अपनी अंतिम दलील पेश करेगी।

29 साल पहले हुए सिख दंगों में सज्जन कुमार सहित कांग्रेस पार्टी के जगदीश टाइटलर आदि पर दंगों के दौरान लोगों को उकसाने का आरोप लगा था। फरवरी 2010 में हाईकोर्ट ने कहा था कि सिख दंगों से जुड़े सभी मामलों की जांच छह महीने में पूरी हो जानी चाहिए। 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने सज्जन कुमार पर लगे आरोपों को खारिज करने से मना कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि सज्जन कुमार के खिलाफ ट्रायल जारी रहना चाहिए।

नानावटी आयोग की सिफारिश के आधार पर सज्जन कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। सीबीआई ने उनके खिलाफ दो आरोप पत्र दाखिल किए थे। जनवरी 2010 में अन्य आरोप पत्र दाखिल किया गया था। मालूम हो कि 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिख गार्ड ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके बाद सिखों का नरसंहार हुआ था।

First Published: Tuesday, February 26, 2013, 12:13

comments powered by Disqus