1993 मुंबई ब्लास्ट: संजय दत्त आज दायर कर सकते हैं पुनर्विचार अर्जी -1993 Mumbai blasts: Sanjay Dutt to file review petition today

1993 मुंबई ब्लास्ट: संजय दत्त आज दायर कर सकते हैं पुनर्विचार अर्जी

1993 मुंबई ब्लास्ट: संजय दत्त आज दायर कर सकते हैं पुनर्विचार अर्जी ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली: 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आज पुनर्विचार याचिका दायर कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक संजय दत्त ने अपने वकीलों से राय-मशविरा कर कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला किया हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के मामले पर फैसला सुनाते हुए फिल्म अभिनेता संजय दत्त को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी और मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक मेमन की सजा-ए-मौत को बरकरार रखा, जबकि अन्य 10 आरोपियों की मृत्युदंड की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया।

संजय दत्त को भी अदालत ने आत्मसमर्पण करने का आदेश देते हुए चार सप्ताह का समय दिया है। संजय दत्त शस्त्र अधिनियम के तहत अवैध रूप से हथियार रखने के दोषी पाए गए थे। शीर्ष अदालत ने हालांकि टेरेरिस्ट एंड डिसरप्टिव एक्टिविटीज एक्ट (टाडा) के तहत दत्त को सुनाई गई छह साल कैद की सजा को घटाकर पांच साल कर दिया है। संजय दत्त 18 महीने की सजा पहले काट चुके हैं।


First Published: Friday, March 22, 2013, 11:52

comments powered by Disqus