Last Updated: Monday, July 30, 2012, 10:05

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: केंद्रीय बिजली मंत्री सुशील शिंदे ने नॉर्दन ग्रिड की खराबी के मद्देनजर आज कहा है कि 40 फीसदी सेवाएं बहाल कर दी गई है और अगले दो से तीन घंटे में सभी जगहों पर बिजली भी बहाल कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि आगरा के पास ग्रिड में खराबी की वह से यह हुआ लेकिन कारणों की जांच की जा रही है जिसके बारे में वह दोपहर 11 बजे अपना बयान देंगे।
गौरतलब है कि देर रात करीब दो बजे नॉर्दन ग्रिड फेल हो जाने के कारण दिल्ली सहित उत्तर भारत के 9 राज्यों में ब्लैक आउट हो गया। बिजली गुल होने के कारण दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो के पहिये थम गए, बिजली से चलने वाली 300 से ज्यादा ट्रेनें फंस गईं। इसका असर दिल्ली में कुछ घंटे तक मेट्रो सेवाओं पर भी पड़ा।
First Published: Monday, July 30, 2012, 10:05