Last Updated: Friday, March 8, 2013, 16:10

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जतायी कि मौजूदा आर्थिक नरमी ज्यादा समय तक नहीं रहेगी और अगले दो से तीन साल में देश की विकास दर फिर से सात से आठ प्रतिशत हो जाएगी।
राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुयी चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए वह सभी उपाय करेगी।
उन्होंने भाजपा के तमाम दावों को खारिज कर दिया कि राजग सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया था। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि संप्रग के नौ साल के शासनकाल में देश की प्रगति अधिक तेजी से हुयी है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता अरूण जेटली का यह कहना सही है कि भारत को अधिक विकास दर की जरूरत है, भारत में उद्योगों के विकास की गति तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार की ऐसी ही मंशा है।
चालू वित्त में अर्थव्यवस्था में नरमी पर सदस्यों द्वारा चिंता जताए जाने के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री ने कहा है कि हम यह नहीं मानते कि जो विकास दर अभी है, वह आगे भी बनी रहेगी। हम अपनी सभी नीतियों का इस्तेमाल करेंगे ताकि विकास दर को आगे बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं और यह हमारा विश्वास है कि अगले दो से तीन साल में अर्थव्यवस्था में फिर से उछाल आएगा और विकास दर सात से आठ प्रतिशत हो जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 12:51