Last Updated: Monday, August 20, 2012, 16:40
तिरुनंतपुरम : राष्ट्रीय परिवहन योजना और शोध केंद्र के अनुसार देश में वर्ष 2011 में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 1,36,834 लोगों की जानें गई जिसमें तमिलनाडु शीर्ष पर है जहां 15422 लोगों की मौत हो गई।
शोध केंद्र ने यहां एक संगोष्ठी ‘परिवहन विजन केरल-2030’ में कहा कि आंध्र प्रदेश इस सूची में दूसरे नंबर पर है जहां 15158 लोगों की मौत हुई। इसी अवधि में उत्तर प्रदेश में 14996 और महाराष्ट्र में 13680 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जानें गई।
केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली सड़क दुर्घटनाओं और उसमें हुई मौतों के मामले में शीर्ष पर है। इस अवधि में कुल 2107 लोगों की मौत हो गई जबकि 7280 दुर्घटनायें हुई।
शोध केंद्र के मुताबिक इस अवधि में केंद्र शासित क्षेत्र लक्षद्वीप में कोई सड़क दुर्घटना या किसी की मौत नहीं हुई। राज्यों में सबसे कम नागालैंड में सड़क दुर्घटनायें और मौतें हुई। नागालैंड में 32 सड़क दुर्घटनाओं में कुल 36 लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे विश्व में कम से कम 13 लाख लोग ‘सड़क दुर्घटनाओं’ में मारे गए और पांच करोड़ लोग घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 16:40