2013 में कराए जाएं लोकसभा चुनाव : आडवाणी

2013 में कराए जाएं लोकसभा चुनाव : आडवाणी

2013 में कराए जाएं लोकसभा चुनाव : आडवाणीनई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद लालकृष्ण आडवाणी ने आज राष्ट्रपति से लोकसभा चुनाव अगले साल की बजाय 2013 में ही कराए जाने की मांग की। आडवाणी ने राष्ट्रपति से कहा कि बेहतर होगा यदि देश को वर्तमान सरकार से मुक्त कर दिया जाए और आधा दर्जन विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा का चुनाव भी करा दिए जाएं।

राज्यसभा में विपक्ष की मांग पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कोल ब्लॉक आवंटन की गुम हुई फाइलों पर जवाब देते हुए विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। पीएम के विपक्ष पर आरोप के खिलाफ भाजपा सांसदों ने सदन से वाकआउट किया और राष्ट्रपति को इस आशय का एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में आडवाणी ने कहा कि देश में अनिश्चितता की वर्तमान स्थिति आर्थिक संकट से निबटने में सरकार की अक्षमता की वजह से है। आडवाणी ने कहा कि राष्ट्रपति भी राज्यसभा में विपक्ष की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण से दुखी हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 15:33

comments powered by Disqus