2014 आम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की संवाद बैठक जारी

2014 आम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की संवाद बैठक जारी

2014 आम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की संवाद बैठक जारीसूरजकुंड: अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करने के प्रयास के तहत कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व आज यहां जुट रहा है। इस दौरान राजनीतिक एवं आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होगी । संवाद बैठक जारी है।

एकदिवसीय संवाद बैठक ऐसे समय हो रही है जब पार्टी को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। संप्रग के दूसरे कार्यकाल में सिलिसिलेवार घोटालों के सामने आने और इसके महत्वपूर्ण घटक दल तृणमूल कांग्रेस के अलग होने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भविष्य की रणनीति तय करेगा ।

बैठक में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य शामिल होंगे । इसमें 2009 के लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र से जुड़े वायदों के कार्यान्वयन की समीक्षा भी की जाएगी ।

इसमें राहुल गांधी भी शामिल हो रहे हैं जिन्हें पार्टी में फेरबदल के संकेतों के बीच संगठन में ‘‘बड़ी भूमिका’’ दिए जाने की संभावना है ।

यह माथापच्ची इन चिंताओं के बीच हो रही है कि गठबंधन सरकार में पार्टी के कार्यक्रमों और एजेंडे को कार्यान्वित करने में पार्टी को सीमाओं का सामना करना पड़ रहा है ।

संवाद बैठक से पहले वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि पिछले तीन साल और नौ महीनों में सरकार की उपलब्धियां अत्यंत प्रभावशाली रही हैं ।

हालांकि, पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने स्वीकार किया है कि गठबंधन सरकार में कुछ सीमाएं हैं । सोनिया गांधी राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए एजेंडा तय करेंगी । इसके बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आर्थिक चुनौतियों और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर नेताओं को संबोधित करेंगे । (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 08:59

comments powered by Disqus