‘2014 का चुनाव राहुल के नेतृत्व में लड़े कांग्रेस’

‘2014 का चुनाव राहुल के नेतृत्व में लड़े कांग्रेस’


नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सुझाव दिया कि चुनावी संभावना को बेहतर बनाने के लिए पार्टी को बिना देरी किए यह घोषणा करनी चाहिए कि 2014 का लोकसभा चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि जोगी ने कहा कि बिना किसी देरी के यह घोषणा की जानी चाहिए कि कांग्रेस अगला लोकसभा चुनाव राहुल के नेतृत्व में लड़ेगी और इसमें किसी तरह की देरी पार्टी के फायदेमंद नहीं रहेगी।

सूत्र ने बताया कि जब जोगी ने यह सुझाव दिया तब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद थे। हालांकि इन तीनों में से किसी ने जोगी के सुझाव पर कुछ नहीं कहा।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में स्वयं कहा था कि वह कांग्रेस और सरकार में बडी भूमिका में आयेंगे। और पार्टी में ऐसी बातें सुनने में आ रही हैं कि वह जल्द ही संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। जोगी ने यह भी कहा कि संप्रग को अनुसूचिज जाति और अनुसूचिज जनजाति के लोगों के लिए कल्याण योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 20:13

comments powered by Disqus