2014 चुनाव की चिंता में कांग्रेस का चिंतन शिविर आज से

2014 चुनाव की चिंता में कांग्रेस का चिंतन शिविर आज से

2014 चुनाव की चिंता में कांग्रेस का चिंतन शिविर आज सेनई दिल्ली: गुलाबी नगरी में जयपुर में शुरू हो रहे कांग्रेस के चिंतन शिवर और महासमिति की बैठक में अपनाई जाने वाली जयपुर घोषणा केवल 16 महीने दूर रह गए लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी।

जयपुर के बिरला आडिटोरियम में आज से शुरू होने वाले पार्टी के चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रारंभिक टिप्पणी से बैठक का तेवर तय होगा । इस बैठक में तकरीबन साढे तीन सौ आमंत्रित हिस्सा लेंगे ।

पार्टी ने करीब 160 युवा प्रतिनिधियों को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है जो पार्टी की युवा और छात्र शाखा के पदाधिकारी हैं । यह पहला मौका है जब पार्टी की इस तरह की महतवपूर्ण बैठक में इतनी बड़ी तादाद में युवाओं को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है ।

पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने चिंतन शिविर के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी को दोपहर बाद दो बजे शिविर का उद्घाटन होगा और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रारंभिक वक्तव्य देंगी ।

द्विवेदी ने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद तीन बजे सभी पांचों समूह अपने अपने विषय पर अलग अलग चर्चा शुरू करेंगे और यह चर्चा शाम साढे छह से सात बजे तक चलेगी । यह चर्चा अगले दिन भी एक बजे तक जारी रहेगी । दो बजे सभी पांचों समूह के प्रमुख कांग्रेस अध्यक्ष से मिलेंगे और अपनी अपनी चर्चा के बारे में उन्हें अवगत करायेंगे । उन्होंने बताया कि शाम साढे छह बजे कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक होगी और इन पांचों विषयों के चर्चा के निचोड़ को उसमें रखा जायेगा । इस बैठक में जो दस्तावेज तैयार होगा उसे 20 तारीख को कांग्रेस महासतिति की बैठक में रखा जायेगा।

उन्होंने बताया कि इन पांचों विषयों पर चर्चा के लिए पेपर तैयार किये गये हैं लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि इन्हें पार्टी की राय नहीं माना जाना चाहिए ।

विभिन्न विषयों पर जो निचोड़ निकलेगा और जो सर्वानुमति बनेगी, वह जयपुर घोषणा पत्र का मसौदा होगा जिसे कांग्रेस महासमिति की बैठक में अपनाया जायेगा । । द्विवेदी के मुताबिक 20 जनवरी को दस बजे महासमिति की बैठक शुरू होगी और कांग्रेस अध्यक्ष का प्रारंभिक भाषण होगा । जो दस्तावेज तैयार हुए है उन्हें खुली चर्चा के लिए रखा जायेगा । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव राहुल गांधी भी अपने विचार रखेंगे । शाम चार बजे कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण के साथ बैठक समाप्त होगी । (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 09:13

comments powered by Disqus