Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 15:55

लखनऊ: योगगुरु बाबा रामदेव ने आज यहां दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी टूट जाएगी।
रामदेव ने यहां पंतजलि की इकाई का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा ‘मैं आज एक राजनीतिक भविष्यवाणी करता हूं। वह यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस टूट जाएगी।’ उन्होंने दावा किया, ‘चुनाव में कांग्रेस 100 सीटों के अंदर सिमट जाएगी और भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस चुनावी झटके के बाद पार्टी को नहीं सम्भाल सकेंगे और उनकी पार्टी बिखर जाएगी। कांग्रेस के वास्तविक योग्य नेता या तो दूसरी पार्टी बना लेंगे या फिर अन्य दलों में शामिल हो जाएंगे। कांग्रेस मृत्यु शैय्या पर है।’
रामदेव ने एक सवाल पर कहा कि देश के राजनीतिक दलों से लोगों का विश्वास उठ सा गया है और वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का समर्थन कर रहे हैं, फिलहाल उनकी पार्टी का नहीं।
उन्होंने कहा, ‘मैं मुद्दों को लेकर मोदी का समर्थन कर रहा हूं क्योंकि उन्होंने विकास का काम करके दिखाया है। अगर भाजपा अपने चुनाव घोषणापत्र में हमारे विचारों और सिद्धांतों को 100 प्रतिशत मानती है तो हम उसका समर्थन करने पर भी विचार कर सकते हैं।’ मुजफ्फरनगर में हाल में हुए दंगों को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए योगगुरु ने कहा कि उस वारदात के दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये।
यह पूछे जाने पर कि दंगों के मामले में नामजद भाजपा विधायकों को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिये, रामदेव ने कहा ‘जिन्होंने दंगा भड़काया है, उन्हें सजा मिलनी ही चाहिये, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव युवा हैं, मुझे उम्मीद है कि वह राजधर्म निभाएंगे।’ उन्होंने स्वदेशी अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में पांच हजार से ज्यादा विदेशी कम्पनियां भारत को लूट रही हैं और देश आर्थिक अनिश्चितता तथा आर्थिक अराजकता की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में स्वदेशी अभियान की एक बार फिर जरूरत है।
रामदेव ने कहा कि इस अभियान के तहत पतंजलि देश के हर राज्य में अपनी उत्पादन इकाई लगाएगी। इससे देश के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 15:55