Last Updated: Monday, May 13, 2013, 21:32
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 2014 तक यूपीए सरकार का नेतृत्व करेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने एक आदर्श संबंध स्थापित किया है।
सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से संबंधों में खटास की खबरों को कांग्रेस ने बकवास करार दिया। साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि मनमोहन सिंह 2014 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
कांग्रेस नेता ने उन रिपोर्ट को खारिज किया जिसमें कहा जा रहा था पार्टी का एक धरा चाहता है कि मॉनसून सत्र से पहले मनमोहन सिंह की जगह किसी दूसरे को प्रधानमंत्री बनाया जाए। मनमोहन सिंह की जगह कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ वित्त मंत्री पी चिदंबरम और रक्षा मंत्री एके एंटनी को पीएम बनाने की खबरें थीं।
First Published: Monday, May 13, 2013, 21:22