Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 10:55

नागपुर: योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि वह वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अखाड़े में उतरेंगे या नहीं या बात दिल्ली में अगले महीने होने वाले प्रदर्शन की सफलता पर निर्भर करेगा ।
रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, ‘फिलहाल मैं काले धन को देश में वापस लाने और मजबूत लोकपाल विधेयक लाने पर ध्यान दे रहा हूं । हालांकि, यदि भारत स्वाभिमान संगठन को समर्थन मिलता है तो मैं राजनीति की मुख्य धारा में आने के बारे में विचार करूंगा ।’ रामदेव भारत स्वाभिमान संगठन के बैनर तले नौ अगस्त को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन के लिए समर्थन जुटाने यहां आए थे ।
इस प्रदर्शन में टीम अन्ना भी रामदेव का साथ देगी । उन्होंने कहा कि हमने अभी तक तय नहीं किया है कि प्रदर्शन समाप्त कब होगा । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 10:55