Last Updated: Sunday, August 5, 2012, 20:27

कानपुर : वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई गठजोड़ के सत्ता में आने की संभावना व्यक्त करते हुये मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश करात ने आज कहा कि अभी से किसी तीसरे मोर्चे की बात करना जल्दबाजी है लेकिन यह तो तय है कि माकपा अगले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस या भाजपा किसी के भी साथ कोई तालमेल नहीं करेगी और चुनाव के बाद एक ऐसे गठजोड़ के लिये प्रयास करेगी, जिसमें ये दोनों दल न हों।
भारतीय जनता पार्टी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा आज अपने ब्लॉग पर अगले लोकसभा चुनाव के बाद गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई प्रधानमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर करात ने कहा, यह आडवाणी की भविष्यवाणी है और मैं इस पर कोई बयान नही देना चाहता । टीम अन्ना द्वारा राजनीति में आने और पार्टी बनाने के सवाल को भी उन्होंने हंसकर टालते हुये कहा, जो चाहे पार्टी बनाये, मैं इस पर कोई बयान नही दे सकता ।
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की सहयोगी कैप्टन लक्ष्मी सहगल की स्मृति में आज शाम यहां आयोजित शोक सभा में हिस्सा लेने आये माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा, वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी । लेकिन फिर भी एक बात तो साफ है कि माकपा लोकसभा चुनावों में न तो भारतीय जनता पार्टी और न ही कांग्रेस पार्टी से तालमेल करेगी । हम बिना कांग्रेस और बिना भाजपा के चुनाव लड़ेंगे ।
उन्होंने कहा, चुनाव बाद हमारी कोशिश होगी कि गैर भाजपाई गैर कांग्रेसी गठजोड़ बने, वैसे अभी किसी तीसरे मोर्चे की बात करना बहुत ही जल्दबाजी होगी। करात ने कहा, हमारी पार्टी कोई तीसरा मोर्चा बनाकर लोकसभा चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगी । हम चुनाव बाद ही किसी गैर कांग्रेसी, गैर भाजपाई गठजोड़ की बात करेंगे।
करात ने अपनी पार्टी के भावी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल वामदल खादय सुरक्षा के मुददे पर आन्दोलन करने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि सभी वामदल आगामी 12 सिंतबर से खाद्य सुरक्षा की मांग को लेकर आन्दोलन की शुरूआत करने जा रहे हैं ।
माकपा नेता ने कहा, हमारी मांग है कि सरकार देश के अमीर व्यक्तियों को छोड़कर सभी को प्रति माह 35 किलोग्राम गेंहू या चावल दो रूपये प्रति किलोग्राम की दर पर उपलब्ध करायें । इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव न हों और पूरे देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली एक समान हो । उनसे पूछा गया कि क्या इसके लिये किसी बीपीएल कार्ड की जरूरत नहीं होगी तो उनका जवाब था कि बिना किसी कार्ड के सभी को 35 किलोग्राम अनाज मिलना चाहिये । इसके लिये वामदल देश व्यापी आन्दोलन चलायेंगे और सरकार पर इसको लागू करने के लिये दबाव बनायेंगे ।
कैप्टन लक्ष्मी सहगल को आजादी का एक महान सिपाही बताते हुये करात ने कहा कि वह आज की पीढ़ी की प्रेरणास्रोत हैं। उनमें देश प्रेम कूट कूट कर भरा था और उनके निधन से देश को बड़ा नुकसान हुआ है । (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 5, 2012, 20:27