Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 18:18

विजयवाड़ा : माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को कहा कि साल 2014 के आम चुनावों में जनता संप्रग को सबक सिखाएगी।
यहां मकिनेनी बासव पुनैया अध्ययन केंद्र की आधारशिला रखते हुए येचुरी ने कहा कि देश के गरीब संप्रग की आर्थिक नीतियों से तंग आ चुके हैं और जनता ने इस सरकार में विश्वास खो दिया है ।
उन्होंने कहा कि मतदाता 2014 में संप्रग को सबक सिखाएंगे। येचुरी ने कहा कि संप्रग की नीतियों में एकरूपता नहीं होने से देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है और शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार कायम है।
माकपा नेता ने कहा कि वित्तीय घाटे का बहाना बनाकर सरकार गरीबों को दी जाने वाली सब्सिडी में कटौती कर देती है, लेकिन उसने अमीरों और कॉरपोरेट घरानों को कर में छूट देना जारी रखा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 18:18