Last Updated: Sunday, September 29, 2013, 16:35
चेन्नई : तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की प्रमुख जयललिता की स्थिति मजबूत करने के लक्ष्य के साथ 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी उनकी पार्टी ने सोशल मीडिया और आईटी के माध्यम से विशेषकर युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी सभी शाखाओं को चुनावी रंग में ढ़ाल दिया है।
तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों और पड़ोसी संघशासित पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट कब्जाने के लक्ष्य को साकार करने के लिए पार्टी ने व्यापक योजना बनाई है ताकि दो साल पहले विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत को दोहराया जा सके।
जैसे कि भाजपा समेत विभिन्न दल पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं, वैसे ही अन्नाद्रमुक की युवा शाखाएं -छात्र एवं युवा शाखाएं एसएमएस के माध्यम से अभियान शुरू कर ऐसे मतदाताओं तक पहुंचने में लग गए हैं। भाजपा युवाओं को आकषिर्त करने के लिए मोदी के करिश्मा पर निर्भर है।
जयललिता पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ेगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रचार अभियान में पिछले दो साल में जयललिता की विजनरी कल्याणकारी योजनाओं पर बल दिया जाएग और बताया जाएगा कि अन्नाद्रमुक को वोट डालने से श्रीलंका की नौसेना द्वारा मछुआरों पर हमले समेत तमिलनाडु के ज्वलंत मुद्दों का हल होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 29, 2013, 16:35