Last Updated: Sunday, August 5, 2012, 15:14

आगरा : भारतीय जनता पार्टी ने आज साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर एनडीए में कोई विवाद नहीं है और 2014 में होने वाले आम चुनावों के पहले इस मसले पर गठबंधन में विचार विमर्श कर आपसी सहमति से फैसला किया जाएगा।
भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने ताजनगरी में संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा में इस समय कोई मतभेद नहीं है। एनडीए में भी कोई अंतरकलह नहीं है। आगामी आम चुनाव से पहले भाजपा और राजग में यह तय कर लिया जाएगा कि चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
नकवी ने यहां आयोजित ‘चिंतन बैठक’ से इतर पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बात कही। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश करने पर विरोध जताया था। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शुक्रवार को साफ कर दिया था कि उन्होंने नीतिश से इस मसले पर बात कर ली है और उन्हें आश्वस्त कर दिया है कि फिलहाल उम्मीदवार के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। नकवी ने कहा, ‘2014 में एनडीए अपनी सरकार बनाएगा और भ्रष्ट कांग्रेस को सत्ता से हटा देगा।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 5, 2012, 15:14