20वीं पुण्यतिथि पर राजीव को श्रद्धांजलि - Zee News हिंदी

20वीं पुण्यतिथि पर राजीव को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: देश ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 20वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा दिवंगत नेता की पत्नी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी वीर भूमि गए और उन्हें श्रदांजलि अर्पित की । वीर भूमि राजीव गांधी का समाधि स्थल है । राहुल और प्रियंका ने भी अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित की ।

 

गौरतलब है कि 21 साल पहले 21 मई के दिन ही राजीव गांधी की एक फिदायीं बम हमले में हत्या कर दी गयी थी । एक चुनावी अभियान के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबूदूर में उनकी हत्या कर दी गयी थी ।

 

उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, दिल्ली के उप-राज्यपाल तेजिंदर खन्ना, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और संसदीय एवं शहरी विकास मामलों के मंत्री पी के बंसल ने भी गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे स्कूली बच्चे भी स्मृति समारोह में मौजूद थे ।

 

दिवंगत प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया एक भाषण इस कार्यक्रम में दिखाया गया। भाषण में गांधी ने संस्थाओं की गरिमा बचाने की बात कही थी ।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 21, 2012, 11:12

comments powered by Disqus