21 से अभियान शुरू करेगी टीम अन्ना - Zee News हिंदी

21 से अभियान शुरू करेगी टीम अन्ना




देहरादून : टीम अन्ना पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत 21 जनवरी को उत्तराखंड से करेगी। टीम अन्ना के सदस्य मजबूत लोकपाल विधेयक, भ्रष्टाचार के खिलाफ और अन्य मुद्दों जैसे जाति और धर्म को लेकर हरिद्वार में 21 जनवरी से अभियान शुरू करेंगे।

 

टीम के सदस्य राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देहरादून, रूद्रपुर, अलमोड़ा और हल्द्वानी का दौरा करेंगे। टीम इसके साथ ही 24 जनवरी को श्रीनगर और 27 और 28 जनवरी को राज्य के अन्य हिस्सों की यात्रा करेंगे।

 

टीम के सदस्य पूर्व आईआरएस अधिकारी अरविंद केजरीवाल, पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी और कुमार विश्वास चुनाव के दौरान राज्य का दौरा करेंगे। टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसोदिया ने बताया कि टीम उन सभी पांच राज्यों को दौरा करेगी जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने से इनकार किया।

 

सिसोदिया ने कहा, हम किसी भी पार्टी के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे। हम इसके बजाय हम भ्रष्टाचार और दागी उम्मीदवारों के खिलाफ मतदाताओं में जागरुकता उत्पन्न करेंगे। उन्होंने लोकपाल विधेयक की तरह लोकायुक्त विधेयक पारित करने के लिए खंडूरी की प्रशंसा की।

 

इस बीच कांग्रेस ने टीम अन्ना के राज्य दौरे का विरोध करते हुए कहा है कि यह राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं और इसका उद्देश्य भाजपा को लाभ पहुंचाना है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने कहा, इस यात्रा का उद्देश्य निश्चित रूप से भाजपा को लाभ पहुंचाना है। वहीं भाजपा ने टीम अन्ना की यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे में सभी अपने विचार रखने को आजाद हैं।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 19, 2012, 17:56

comments powered by Disqus