Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 08:45
नई दिल्ली : सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि 1000 किलोमीटर से अधिक चलने वाली 212 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में पैंट्री कार नहीं है।
लोकसभा में अहिर विक्रमभाई अर्जनभाई मादाम के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री मुकुल रॉय ने कहा कि ट्रेनों में पैंट्री कार जोड़ने का निर्णय विभिन्न कारकों के आधार पर किया जाता है जिसमें वाणिज्यिक व्यवहार्यता, पैंट्री कारों की उपलब्धता आदि शामिल है। इसमें पहली प्राथमिकता राजधानी, दूरंतो एक्सप्रेस, उसके बाद सुपर फास्ट मेल और एक्सप्रेस को दी जाती है। इसके बाद 24 घंटे से अधिक चलने वाली ट्रेनों को स्थान दिया जाता है।
मंत्री ने कहा, ‘1000 किलोमीटर से अधिक चलने वाली 212 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में पैंट्री कार नहीं है।’ उन्होंने कहा कि जिन ट्रेनों में पैंट्री कार नहीं होती है, उन्हें ट्रेन के बाहर वेंडरों के माध्यम से कैटरिंग सुविधा प्रदान की जाती है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 14:15