Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 17:56
नई दिल्ली : देश के पांच बहादुर बच्चों को इस साल मरणोपरांत राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इन बच्चों में 15 साल का कपिल भी शामिल है जिसने उत्तराखंड में बाढ़ के दौरान अपने स्कूल के साथियों को बचाने के लिए अपने प्राण को न्यौछावर कर दिया।
इसके अलावा आठ लड़कियों सहित 19 अन्य बच्चों को भी गणतंत्र दिवस से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सम्मानित करेंगे। भारतीय बाल कल्याण परिषद ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इन 24 बहादुर बच्चों के नामों की घोषणा की। कपिल के अलावा मरणोपरांत बहादुरी पुरस्कार पाने वालों में सौधिता बर्मन, लवली वर्मा, अदित्य गोपाल और सी लालदुहावमा शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 00:07