25 जून से ही शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

25 जून से ही शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

25 जून से ही शुरू होगी अमरनाथ यात्रा नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोरा ने सोमवार को कहा कि असमय बर्फबारी के कारण 37 किलोमीटर लम्बे अमरनाथ यात्रा मार्ग को तैयार करने में आ रही कठिनाइयों के बावजूद यात्रा निर्धारित तिथि 25 जून को शुरू होगी।

समुद्र तल से 13,888 फीट की ऊंचाई पर पवित्र गुफा में स्वत: बनने वाले शिवलिंग के दर्शन के लिए प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु कठिन पदयात्रा करते हैं। हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण यात्रा मार्ग का अधिकांश हिस्सा इस समय बर्फ से ढका हुआ है।

राज्यपाल वोरा ने चंदनवाड़ी और पहलगाम का दौरा करने के बाद कहा कि अमरनाथ यात्रा निर्धारित तिथि 25 जून को ही शुरू होगी। वह श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने बोर्ड की अभियंत्रण इकाई और स्थानीय प्रशसन को 25 जून से पहले चंदनवाड़ी और बालटाल मार्गो की सफाई के लिए अतिरिक्त प्रबंध करने का निर्देश दिया।

उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि तीर्थयात्रा समय पर शुरू हो पाएगी या नहीं, श्रद्धालुओं की इस चिंता से वह अवगत है और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हालात की समीक्षा कर रहा है।

अमरनाथ यात्रा 25 जून से शुरू होगी। खराब मौसम और तीर्थयात्रियों के लिए अधिक दिनों तक व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाइयों का हवाला देते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा की अवधि घटाकर 29 दिन कर दी है। विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य धार्मिक संगठन हालांकि यात्रा की अवधि घटाने का विरोध कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 08:15

comments powered by Disqus