Last Updated: Monday, October 29, 2012, 23:23

नई दिल्ली : 26/11 के आतंकवादी हमलों के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे लश्कर ए तैयबा के कमांडर जाकिउर रहमान लखवी और छह अन्य के खिलाफ इकट्ठे किये गये सबूतों की जांच करने के लिए पाकिस्तान ने भारतीय जांचकर्ताओं के दल को वहां जाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
हालांकि पाकिस्तान ने अभी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दल की यात्रा की तारीख नहीं बताई है। एनआईए का दल यह भी पता लगाने का प्रयास करेगा कि पाकिस्तानी अदालत मार्च में पाकिस्तानी न्यायिक आयोग की भारत यात्रा के दौरान एकत्रित साक्ष्यों को स्वीकार करने के लिए तैयार क्यों नहीं है।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान सैद्धांतिक तौर पर एनआईए के दल को वहां जाने की अनुमति देने के लिए सहमत हो गया है। हम विदेश मंत्रालय के माध्यम से एक औपचारिक अनुरोध पहले ही भेज चुके हैं और तारीखों के बारे में संदेश का इंतजार कर रहे हैं। लखवी और छह अन्य लोगों के खिलाफ रावलपिंडी की एक अदालत में चल रहे मुदकमे में देरी से नाराज भारत ने पाकिस्तान को बताया था कि वह 26/11 के आतंकवादी हमले के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी लखवी के खिलाफ इकट्ठे किये गये सबूतों की पड़ताल के लिए अपने दल को भेजना चाहता है।
यह मुद्दा पहली बार तब उठाया गया जब पिछले महीने मालदीव में दक्षेस देशों की वार्ता से इतर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक से मुलाकात की थी। भारत यह भी जानना चाहता है कि पाकिस्तानी अदालत दो संप्रभु देशों के बीच किसी द्विपक्षीय संधि को स्वीकार करने के अंतरराष्ट्रीय समझौते को मानने के लिए तैयार क्यों नहीं है।
आठ सदस्यीय पाकिस्तानी न्यायिक आयोग ने द्विपक्षीय सहमति के बाद भारत का दौरा किया था। सहमति के अनुसार आयोग आतंकवादी अजमल कसाब के बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट से, मामले के जांच अधिकारी से और मारे गये आतंकवादियों का पोस्टमार्टम करने वाले दो डॉक्टरों से सवाल नहीं करेगा। हालांकि 26/11 के मामले को देख रही पाकिस्तानी अदालत ने जब कहा कि आयोग द्वारा मार्च में भारत की यात्रा के दौरान एकत्रित सबूतों की अहमियत हमलों में शामिल लोगों को दंडित करने के लिहाज से नहीं है तो पाकिस्तान ने भारत से कहा था कि उसके आयोग को फिर से मुंबई यात्रा की इजाजत दी जाए। भारत एनआईए के दल के पाकिस्तान दौरे के बाद ही पाकिस्तानी आयोग की दूसरी यात्रा की अनुमति देगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 19:36