`26/11 केस में न्याय सुनिश्चित करने को गंभीर`

`26/11 केस में न्याय सुनिश्चित करने को गंभीर`

नई दिल्ली : कराची में लश्कर-ए-तोएबा के शिविर में मुम्बई पर हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को प्रशिक्षित किए जाने संबंधी खबर सामने आने के कुछ ही दिन बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह 26/11 हमला मामले को गंभीरता से आगे बढ़ा रही है और न्याय सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पाकिस्तान ने उम्मीद जाहिर की कि पाक और भारत के बीच सामान्य वीजा नियम जल्द ही लागू हो जाएंगे।

32वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में अपने देश के मंडप का उद्घाटन करने के बाद पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने कहा कि जहां तक पाकिस्तान सरकार का संबंध है, वह न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उनसे पूछा गया था कि पाकिस्तानी जांच एजेंसी की ओर से अदालत में 26/11 आतंकी हमले के बारे में दिए गए ए बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें वहां की जांच एजेंसी ने कहा था कि मुम्बई पर हमले की योजना वहां की धरती पर बनाई गई थी। पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और अभियोजन पक्ष इस मामले को गंभीरता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 17:57

comments powered by Disqus