Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 21:59
मुंबई : मुंबई पुलिस ने मंगलवार को 26/11 मामले में एक पूरक आरोप पत्र दायर किया जिसमें अबू जुंदाल को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है और आतंकी हमले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका को उजागर किया गया है। लश्कर-ए-तोएबा के आतंकवादी अबू जुंदाल को सउदी अरब से भारत भेजने के चार माह बाद यह यह आरोप पत्र दायर किया गया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराधी) हिमांशु राय ने बताया कि अपराध शाखा ने अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पीएस राठौड़ की अदालत में 14676 पृष्ठ का आरोप पत्र दायर किया जिसमें हमले से पहले दौरान और बाद में आईएसआई और लश्कर-ए-तोएबा के आतंकवादियों की भूमिका का विस्तृत उल्लेख है। राय ने कहा कि जुंदाल के कार्यों से भारत में आतंक निर्यात करने में आईएसआई की भूमिका स्पष्ट होती है।
आईएसआई के मेजर समीर ने मुंबई में जघन्य अपराध के लिये हथियार और गोलाबारूद मुहैया कराए। आईएसआई ने मई 2006 में जुंदाल को ढाका में घुसने में मदद की और वहां से उसने यह सुनिश्चित किया कि वह बिना वैद्य दस्तावेजों के पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक उडान से पाकिस्तान पहुंच सके। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 21:59