26/11 में पाक पर आरोप अस्वीकार्य : बशीर

26/11 में पाक पर आरोप अस्वीकार्य : बशीर

नई दिल्ली : भारत में पाकिस्तान के नए राजदूत सलमान बशीर ने कहा कि उनके देश की संस्थाओं पर मुंबई हमलों में शामिल रहने का आरोप लगाना ‘अविश्वसनीय’ और ‘अस्वीकार्य’ है। कुछ दिन पहले ही भारत ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अबू जुंदाल के खुलासों के बाद घटना के संबंध में आगे कार्रवाई की मांग की थी। बशीर ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अपने संबंधों के लिए नया मार्ग देख रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत इसमें शामिल होगा।

बशीर ने एक टीवी शो में करण थापर से कहा कि जब हमारे अपने सैन्य मुख्यालय पर हमला होता है, आईएसआई दफ्तरों पर हमला होता है तो मुझे लगता है कि यह आरोप लगाना अविश्वसनीय है कि इसमें (मुंबई हमलों में) पाकिस्तान के सरकारी संस्थान शामिल रहे हैं। हम अपने खुद के राष्ट्रीय हित में बहुत तटस्थता से हालात को देखना चाहेंगे।

विशेष तौर पर जुंदाल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में भारत के साथ नए सिरे से शांति प्रक्रिया को लेकर इस्लामाबाद की प्रतिबद्धता पर किसी तरह के सवालिया निशान पर सफाई देते हुए बशीर ने कहा कि पाकिस्तान के नेतृत्व, सरकारी संस्थाओं और लोगों ने माना है कि अच्छे रिश्ते रखना राष्ट्रीय हित में है।

बशीर ने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान-भारत के रिश्तों के परिदृश्य में आकस्मिक बदलाव हुआ है। मैं पूरे निश्चय से पाकिस्तान के लिए कहना चाहूंगा कि सभी स्तरों पर नेतृत्व, सरकारी संस्थाएं, पाकिस्तान की जनता और हम मानते हैं कि कि अच्छे रिश्ते रखना पाकिस्तान के अपने हित में, राष्ट्रीय हित में है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 15:55

comments powered by Disqus