26/11: रहमान मलिक पर बरसे अरूण जेटली

26/11: रहमान मलिक पर बरसे अरूण जेटली

26/11: रहमान मलिक पर बरसे अरूण जेटली अहमदाबाद : भाजपा ने आज पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक के उस विवादास्पद बयान की कड़ी आलोचना की जिसमें उन्होंने 26/11 के आतंकवादी हमले की तुलना बाबरी मस्जिद ढहाये जाने से की थी। पार्टी ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ और ‘उकसाउ’ करार दिया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा, यह आश्चर्यजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी मंत्री अपनी यात्रा के शुरूआत में ही पाकिस्तान से चल रहे सीमापार आतंकवाद पर टिप्पणी करते और साथ ही साथ भारत के घरेलू घटनाक्रम पर टिप्पणी करते देखे जाते हैं। उन्होंने कहा, ये टिप्पणियां पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण हैं और अनावश्यक थी और उस समय वहां पर मौजूद भारतीय मंत्रियों को उसका प्रतिवाद करना चाहिये था। उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच उदारीकृत वीजा समझौते के लिये शुक्रवार को भारत आने पर मलिक ने संवाददाताओं से कहा था, ‘हम कोई 9/11 नहीं चाहते हैं। हम कोई मुंबई विस्फोट नहीं चाहते हैं। हम कोई समझौता एक्सप्रेस नहीं चाहते हैं, हम कोई बाबरी मस्जिद मुद्दा नहीं चाहते हैं और हम न केवल पाकिस्तान और भारत में बल्कि पूरे क्षेत्र में शांति के लिये मिलकर काम कर सकते हैं।

रहमान के इस बयान पर नाखुशी जताते हुये जेटली ने कहा, भाजपा ने पाकिस्तान से आये मंत्री के बयान को चिंता के साथ देखा है।उन्होंने कहा, सामान्य तौर पर हम एक अनुशासन का पालन करते हैं जिसके तहत यात्रा जब चल रही हो तब किसी हम विदेशी अतिथि की यात्रा पर टिप्पणी नहीं करते हैं । इस बीच एक यात्रा जिसमें काफी उकसाउ चीजें कही गई हैं और विशेष रूप से जब वहां उपस्थित मंत्रियों ने इसका खंडन नहीं किया, तब जवाब जरूरी होता है और इसलिये हम ऐसा कहने को मजबूर हैं।

जेटली ने प्रस्तवित बैठक के एजेंडे के बारे में कहा, मोटे तौर पर यह समझा जाता है कि पाकिस्तान, भारत सरकार को यह बतायेगा कि वह 26/11 के दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रहा है, पाकिस्तान में चल रही सुनवाई को तेज करने के लिये क्या कर रहा है, हाफिज सईद जैसे लोगों केा गिरफ्तार करने के लिये वह क्या कर रहा है, पाकिस्तान से हमले को संचालित करने वालों की आवाज के नमूने देने के लिये क्या कर रहा है, ये वास्तविक मुद्दे हैं। जेटली ने पाकिस्तानी सेना द्वारा कारगिल के हीरो कैप्टन सौरभ कालिया को प्रताड़ित किये जाने पर टिप्पणी करने के लिये मलिक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, उनसे मेजर कालिया के मुद्दे पर अटकल लगाये जाने की अपेक्षा नहीं की जाती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 18:43

comments powered by Disqus