26/11 हमला: आज भारत आएगा पाक न्यायिक आयोग

26/11 हमला: आज भारत आएगा पाक न्यायिक आयोग

26/11 हमला: आज भारत आएगा पाक न्यायिक आयोगज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : मुंबई आतंकवादी हमले (26/11) के गवाहों से पूछताछ के लिए आठ सदस्यीय पाकिस्तानी न्यायिक आयोग आज (शनिवार को) भारत पहुंचेगा। यह पाक आयोग 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के मामले में 24 सितंबर को गवाह से पूछताछ करेगा। आयोग ने भारत दौरे के लिए पहले 11 सितंबर तय किया था परन्तु भारत में 10 दिन तक मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार के चलते स्थगित कर दिया था।

गवाहों में लश्कर ए तैयबा के सदस्य अजमल कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रामा विजय सावंत वाघले, मुख्य जांच अधिकारी रमेश महाले और इसके अलावा मारे गए आतंकवादियों का पोस्टमार्टम करने वाले दो डॉक्टर भी इस मामले में गवाह हैं।

मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकी हमले की साजिश रचने, आतंकियों को धन मुहैया कराने और हमले को अंजाम देने के आरोपी सात आतंकवादी हैं, जिनमें लश्कर-ए-तय्यबा का कमांडर जकी उर रहमान लखवी शामिल है। इन सात आरोपी आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान में रावलपिंडी की एक अदालत में मुकदमा चल रहा है। मुंबई हमले में 166 लोग मारे गये थे।

First Published: Saturday, September 21, 2013, 10:18

comments powered by Disqus