Last Updated: Friday, August 10, 2012, 22:33

मुंबई : मुंबई हमले के सिलसिले में गिरफ्तार अबु जुंदाल ने यहां विशेष अदालत में 26/11 के हमले के सिलसिले में पूछताछ के दौरान अपने कबूलनामे को रिकॉर्ड करवाने के लिए आवेदन दायर किया है।
लश्कर-ए-तोएबा का कथित आतंकवादी जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल 13 अगस्त तक पुलिस की हिरासत में है। विशेष अदालत उसके आवदेन पर फैसला सोमवार को लेगी, जब पुलिस उसकी हिरासत अवधि बढ़ाने के लिए उसे अदालत में पेश करेगी।
जुंदाल ने यह आवेदन मुंबले हमले के एकमात्र जिंदा गिरफ्तार आतंकवादी अजमल कसाब से आमना-सामना होने के बाद दायर किया है। कसाब ने जुंदाल को 26/11 के षड्यंत्रकारियों में से एक बताया था। कसाब और जुंदाल से पुलिस ने यहां कड़ी सुरक्षा के बीच आर्थर रोड जेल में पूछताछ की, जहां कसाब बंद है। जुंदाल को 21 जुलाई को दिल्ली से मुम्बई लाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 22:33