26/11 हमले को पाक सरकार का पूरा समर्थन: चिदंबरम

26/11 हमले को पाक सरकार का पूरा समर्थन: चिदंबरम

26/11 हमले को पाक सरकार का पूरा समर्थन: चिदंबरमज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को सख्त लहजे में कहा कि 26/11 हमले से जुड़े सभी दोषियों को पकड़ेंगे। इस हमले को पाकिस्तान सरकार का पूरा समर्थन प्राप्‍त था।

उन्होंने कहा कि मुंबई हमलों से चार-पांच दोषी अभी भी पाकिस्ता‍न में हैं। इन दोषियों को पकड़ने के लिए हम सभी कदम उठाएंगे। दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को गिरफ्तार किए लश्‍कर आतंकी अबु हमजा से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उसने आईएसआई के साथ अपने संबंधों को कबूला है। ऐसे में पाकिस्तान की भूमिका बेनकाब हो गई है।

गृह मंत्री चिदंबरम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान सभी दोषियों का वॉयस सैंपल मुहैया कराए। उन्होंने यह भी कहा कि 26/11 के हमले को अंजाम देने वालों को पाकिस्तान सरकार का या सरकार के लिए काम करने वाली संस्थाओं का समर्थन प्राप्त था। इन हमलों में पाकिस्तानी सरकारी तंत्र का पूरा हाथ था।

चिदंबरम ने यह भी कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में है, जबकि पाकिस्तान इस बात से बार-बार झूठ बोलता रहा है। दाउद के पाक में रहने से हमेशा इनकार करता रहा है।

गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने अबू हमजा की गिरफ्तारी और पूछताछ की पृष्ठभूमि में आज कहा कि 26 नवम्बर 2008 को हुए मुम्बई हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को स्पष्ट रूप से सरकारी तंत्र का समर्थन था।

चिदंबरम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी जब मैं सरकारी तंत्र के लोगों की बात करता हूं तो मैं अपनी ऊंगली किसी विशेष एजेंसी की ओर नहीं उठा रहा हूं, लेकिन स्पष्ट रूप से 26 नवंबर के मुंबई आतंकवादी हमले को राज्य समर्थन या सरकारी तंत्र के लोगों का समर्थन प्राप्त था। मुम्बई आतंकवादी हमले के मुख्य सरगना अबू हमजा को गत 21 जून को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह सउदी अरब से यहां पहुंचा।

चिदंबरम ने कहा कि इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि वर्ष 2008 में हुए मुम्बई आतंकवादी हमले को अंजाम देने में पाकिस्तान का आधिकारिक तंत्र शामिल था जिसमें 166 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि उसने (अबू हमजा) ने इस बात की पुष्टि की है कि वह नियंत्रण कक्ष में था। इससे हमार इस संदेह की पुष्टि हुई है कि इससे कुछ संगठित प्रयास था। इसमें किसी तरह का सरकारी तंत्र के लोग शामिल थे। यह तर्क अब मान्य नहीं कि इस हमले में सरकार से इतर लोग शामिल थे।

First Published: Wednesday, June 27, 2012, 17:16

comments powered by Disqus