Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 09:10
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई हमले की साजिश रचने के मामले में लश्कर के आतंकी डेविड कोलमैन हेडली और आईएसआई के दो अधिकारियों समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ शनिवार को चार्जशीट दायर की।
एनआईए ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में कई धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया। इस आरोपपत्र में लश्कर आतंकी डेविड कोलमैन हेडली, तहव्वुर हुसैन राणा, जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज मोहम्मद सईद, लश्कर कमांडर जकी-उर-रहमान-लखवी, पाक सेना का पूर्व अधिकारी साजिद माजिद, अबदुर्रहमान हाशिम उर्फ पाशा, अलकायदा कमांडर इलियास कश्मीरी और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो अफसर मेजर इकबाल और मेजर सलीम अली का नाम शामिल है।
फिलहाल हेडली अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई की हिरासत में है। उस पर न केवल मुंबई हमले में बल्कि भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रचने का आरोप है। उसने मुंबई में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, बार्क समेत कई अहम ठिकानों की रेकी भी की थी। खबर है कि इलियास कश्मीरी इसी साल जून महीने में पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा जा चुका है। इससे पहले अमेरिकी अदालत हेडली के साथ गिरफ्तार तहव्वुर हुसैन राणा को बरी कर चुकी है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 09:52