Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 18:54

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक 28 अक्टूबर को यूपीए सरकार के कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यक्रमों को देखा जाए तो सिर्फ रविवार यानी 28 अक्टूबर का ही दिन खाली नजर आ रहा है जब कैबिनेट में फेरबदल किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक कैबिनेट फेरबदल में एक से ज्यादा विभाग संभाल रहे मंत्रियों का भार हल्का किया जा सकता है। इस लिहाज से 2 से 3 नए केबिनेट मंत्री और 3 से 4 नए राज्यमंत्री शपथ ले सकते हैं और उन्हें खाली किए गए विभाग सौंपें जा सकते हैं।
ऐसी संभावना है कि स्वर्गीय विलासराव देशमुख की जगह भरने के लिए महाराष्ट्र से 7 बार से सांसद विलास मुट्टेमवार को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। महाराष्ट्र के नेता गुरुदास कामत का भी नाम चर्चा में है। बंगाल से दीपा दासमुंशी, प्रदीप भट्टाचार्य और अधीर रंजन चौधरी के मंत्रिमंडल में शामिल होने की काफी संभावना है।
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 18:54