28 को बदल सकता है मनमोहन मंत्रिमंडल का चेहरा

28 को बदल सकता है मनमोहन मंत्रिमंडल का चेहरा

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल होने की संभावना है। इस फेरबदल में कुछ अन्य नए चेहरों के साथ राहुल गांधी को भी इसमें शामिल किया जा सकता है और कुछ मंत्रियों की विदाई हो सकती है। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में फेरबदल रविवार को होने की संभावना है। ऐसे भी संकेत हैं कि एक से अधिक मंत्रालयों का कामकाज देख रहे मंत्रियों के काम का बोझ कम किया जा सकता है।

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राहुल गांधी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने को इच्छुक हैं, लेकिन अब तक युवा सांसद की इस ओर रूचि नहीं थी क्योंकि वह कांग्रेस संगठन और खास तौर से इसकी युवा शाखा को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे थे। एक और ख्याल भी फिजा में है कि राहुल गांधी को पार्टी महासचिव के पद से ऊंचा ओहदा देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

सड़क और परिवहन मंत्री सी पी जोशी से रेल मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी ली जा सकती है और एस.एम. कृष्णा के विदेश मंत्री के पद पर बने रहने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे संकेत मिले हैं कि उन्हें अगले वर्ष मई में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

राहुल गांधी ने 17 अक्तूबर को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और ऐसे संकेत हैं कि उन्होंने कैबिनेट में शामिल होने के बारे में अपना इरादा प्रधानमंत्री को बताया होगा। ऐसी संभावना है कि वह अगर मंत्रिमंडल में शामिल होते हैं तो 2014 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय ले सकते हैं।

First Published: Thursday, October 25, 2012, 19:47

comments powered by Disqus