Last Updated: Monday, June 25, 2012, 14:14
नई दिल्ली : कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि प्रणव मुखर्जी 28 जून को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की घोषणा की।
मुखर्जी ने नार्थ ब्लॉक में अपने कार्यालय के बाहर संवाददाताओं को बताया कि मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। कल मैं त्यागपत्र दूंगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 14:14