Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 15:13
नई दिल्ली : द्रमुक सांसद कनिमोई ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को वित्तीय दस्तावेजों का गुरुवार को एक सेट सौंपा। निदेशालय टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में कथित अनियमितताओं में उनकी भूमिका की जांच कर रहा है।
सूत्रों ने कहा कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की 43 वर्षीय पुत्री के अधिकृत प्रतिनिधियों ने यहां निदेशालय के अधिकारियों से मुलाकात की और उनकी निजी एवं व्यावसायिक वित्तीय दस्तावेजों को सौंपा । ईडी ने मनी लौंडरिंग निरोधक कानून के तहत ये दस्तावेज मांगे थे।
सूत्रों ने कहा कि दस्तावेजों की जांच पूरी हो जाने के बाद उन्हें बुलाया जाएगा खासकर उस दिन जब संसद नहीं चल रही होगी। वर्तमान संसद सत्र में शामिल हो रही कनिमोई को टूजी मामले में पिछले वर्ष जमानत पर रिहा कर दिया गया था और एजेंसी अभियोजन कार्रवाई शुरू करने वाली है।
सीबीआई ने उन पर एवं अन्य पर द्रमुक परिवार की ओर से संचालित कलैगनर टीवी को 200 करोड़ रुपये किसी और माध्यम से देने का आरोप लगाया है। ईडी ने टीवी चैनल को 200 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के बारे में पूछताछ के लिए समन भेजा था। चैनल में वह और कलैगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार का 20 फीसदी हिस्सा है। टूजी घोटाले में कुछ और लेनदेन ईडी की जांच के दायरे में है।
उन्होंने कहा कि सूत्रों के मुताबिक ईडी ने पहले भी द्रमुक सांसद की आय, संपत्तियों और निजी निवेशों की जांच की थी और जांच को आगे बढ़ाने का निर्णय किया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 20:43