Last Updated: Friday, November 25, 2011, 03:06
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में आरोपी डीएमके की सांसद कनिमोझी सहित पांच अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है और अब यह सुनवाई सोमवार को होगी।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसी मामले के पांच सह-आरोपियों को जमानत दिए जाने के बाद कनिमोझी और पांच अन्य आरोपियों ने जल्दी सुनवाई को लेकर बुधवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
यूनिटेक वायरलेस के संजय चंद्रा, स्वान टेलीकाम के विनेाद गोयनका, अनिल धीरूभाई अम्बानी समूह के गौतम दोषी, सुरेंद्र पिपारा और हरि नायर की जमानत मंजूर कर ली थी। पांच लोगों को जमानत मिलने के बाद इस मामले में अभी भी नौ लोग जेल में हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कनिमोझी ने अपनी याचिका में कहा कि कुछ और दिनों तक हिरासत में रखा जाना उनके बुनियादी अधिकारों के खिलाफ होगा और उन्हें भी जमानत दी जानी चाहिए क्योंकि सीबीआई ने उनकी जमानत का विरोध नहीं किया है।
इस महीने की शुरुआत में हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर छह आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर एक दिसम्बर तक जवाब देने को कहा था।
कनिमोझी के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट से कहा कि विशेष अदालत विभिन्न श्रेणियों की महिलाओं में गलत तरीके से भेद कर रही है जबकि ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।
सीबीआई ने दो फरवरी को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के साथ पूर्व दूर संचार सचिव बेहुरा को गिरफ्तार किया था। आसिफ बलवा एवं अग्रवाल 30 मार्च से न्यायिक हिरासत में हैं।
इस मामले में कनिमोझी एवं शरद कुमार को सह आरोपी बनाते हुए 20 मई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 20:04