Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 05:37
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन तथा उनके भाई कलानिधि मारन के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया है। मारन बंधुओं के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग निरोधक कानून के तहत मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। यह दोनों भाइयों द्वारा एयरसेल-मैक्सिस सौदे में कथित तौर पर अवैध तरीके से 550 करोड़ लिये जाने से जुड़ा है।
पूर्व दूरसंचार मंत्री पर 2004-05 में दूरसंचार लाइसेंस देने के मामले में एयरसेल की जगह मलेशियाई कंपनी मैक्सिस का पक्ष लिये जाने का आरोप है। पिछले साल यह मामला सामने आने के बाद मारन को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि मारन ने इस आरोप से इनकार किया है। सीबीआई भी इन आरोपों के सिलसिले में मारन तथा उनके भाई एवं सन टीवी के प्रबंध निदेशक कलानिधि के खिलाफ जांच कर रही है।
जांच एजेंसी सौदे में विदेशी विनियम नियमों के कथित उल्लंघन के आरोप की भी जांच कर रही है। इसके अलावा एजेंसी ने राजग शासन के दौरान 2001-03 के दौरान अतिरिक्त 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में भी मामला दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें पूर्व दूरसंचार सचिव श्यामल घोष, तत्कालीन उप महानिदेशक जे आर गुप्ता तथा कुछ दूरसंचार कंपनियां शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 11:07