2जी केस में चंदोलिया को भी मिली जमानत - Zee News हिंदी

2जी केस में चंदोलिया को भी मिली जमानत



दिल्ली : पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के तत्कालीन निजी सचिव आर के चंदोलिया को गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी। चंदोलिया को 2जी स्पेक्ट्रम मामले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था।

 

सीबीआई के विशेष जज ओपी सैनी ने चंदोलिया की जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए कहा, जमानत आवेदन स्वीकार किया जाता है। चंदोलिया को जमानत मिलने के साथ ही इस बहुचर्चित मामले में अब केवल दो ही आरोपी, राजा व पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरिया जेल में रह गए हैं। मामले के 12 अन्य आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।
चंदोलिया को इस साल दो फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और वह तभी से जेल में थे। चंदोलिया को तीन लाख रुपये के निजी मुचलका व इतनी ही राशि के दो जमानतदारों की जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया गया।  (एजेंसी)

 

 

First Published: Friday, December 2, 2011, 09:56

comments powered by Disqus