2जी केस में चिदंबरम पर फैसला आज - Zee News हिंदी

2जी केस में चिदंबरम पर फैसला आज

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्‍ली : यूपीए सरकार की नजर आज सुप्रीम कोर्ट पर होंगी क्यों कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में गृह मंत्री पी. चिदंबरम आरोपी बनाए जाएंगे या नहीं इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

 

जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। दिल्ली की विशेष सीबीआई कोर्ट ने चिदंबरम को आरोपी बनाने की अर्जी 4 फरवरी को खारिज कर दी थी। इस फैसले को सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। स्वामी की दलील है कि 2जी घोटाले में तत्कालीन वित्त मंत्री पी.चिदंबरम उतने ही दोषी हैं जितना कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा। लिहाजा इस केस में चिदंबरम को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए। स्वामी के मुताबिक 2जी स्पेक्ट्रम की कीमतें पूर्व संचार मंत्री ए.राजा ने उस समय के वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की सलाह से ही तय की थीं।

 

स्वामी के मुताबिक, 2008 में 2001 की दर पर 2जी स्पेक्ट्रम बेचा गया, जिससे सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार को 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। स्वामी के मुताबिक चिदंबरम चाहते तो 2जी घोटाला रोक सकते थे। चिदंबरम को आरोपी बनाने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी पहले भी सुप्रीम कोर्ट में यह दलीलें दे चुके हैं।

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 15:19

comments powered by Disqus