Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 10:11

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में आरोपी, विनोद गोयनका की याचिका पर मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया। गोयनका ने याचिका में निचली अदालत द्वारा अपने खिलाफ आरोप तय करने को चुनौती दी है।
न्यायमूर्ति एमएल मेहता ने 13 मार्च तक सीबीआई को जवाब देने के लिए कहा है। स्वान टेलीकॉम के निदेशक और डीबी रियलिटी के प्रबंध निदेशक गोयनका ने अपनी याचिका में सीबीआई द्वारा दो अप्रैल को दायर मुख्य आरोप पत्र के साथ ही 25 अप्रैल को दायर एक पूरक आरोप पत्र और सीबीआई की विशेष अदालत के 20 अप्रैल के आदेश को चुनौती है।
विशेष अदालत ने 20 अप्रैल के अपने आदेश में गोयनका की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उनकी न्यायिक हिरासत का आदेश दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 22:31