Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 00:39
नई दिल्ली : 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच में जुटे सीबीआई अधिकारी सुरेश कुमार पलसानिया की बुधवार रात यहां रक्त संबंधी विकार (ब्लड डिस्आर्डर) के कारण मौत हो गयी। एजेंसी के बेहतरीन अधिकारियों में से एक माने जाने वाले 44 वर्षीय पलसानिया की दक्षिण दिल्ली के एक निजी अस्ताल में मौत हुई।
राजस्थान के रहने वाले पलसानिया ओडिशा कैडर से 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और 2006 से सीबीआई में काम कर रहे थे। सीबीआई में उपमहानिदेशक के पद पर तैनात इंजीनियरिंग में स्नातक पलसानिया को इस साल गणतंत्र दिवस पर घोषित मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक मिला था।
इंटरपोल कांफ्रेंस के सिलसिले में फिलहाल रोम में मौजूद सीबीआई निदेशक एपी सिंह ने पलसानिया के निधन पर शोक जताया है। सिंह ने कहा, ‘हम सभी दुखी और हैरान हैं। वह सीबीआई के सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों में से एक थे।’ पलसानिया ने 2जी मामले में आरोप पत्र दाखिल करके तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रमुक नेता कनिमोई सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों पर मामला दर्ज किया था। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में भी जांच शुरू की थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 00:39