2जी: जांच एजेंसी के प्रमुख हुए तलब - Zee News हिंदी

2जी: जांच एजेंसी के प्रमुख हुए तलब



नई दिल्ली : 2जी घोटाला मामले में जांच धीरे धीरे गति पकड़ रही है और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने इससे जुड़ी सभी जांच एजेंसियों के प्रमुखों को उसके समक्ष हाजिर होने को कहा है। आयोग इन आला अफसरों से जांच की मौजूदा स्थिति जानेगा तथा आगे की जांच के लिए खाका तैयार करेगा।

 

सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर (आईटी) विभाग तथा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुखों को कल से एक एक कर बुलाया गया। इनसे दूरसंचार कंपनियों को दूसरी पीढ़ी (2जी) के स्पेक्ट्रम आवंटन में घपले की जांच की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इन तीन प्रमुख एजेंसियों के आला अफसरान को अलग-अलग दिन बुलाया गया है ताकि वे मौजूदा जांच के बारे में अपना पक्ष विस्तार से रख सकें।

 

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि वह स्पेक्ट्रम मामले में जांच की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट सीवीसी को दाखिल करे। सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए 122 टूजी लाइसेंस रद्द कर दिए जो 2008 में दिए गए थे। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई की टीम कल आयोग के समक्ष हाजिर होगी। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी 22 फरवरी तथा आयकर विभाग के अधिकारी 24 फरवरी को हाजिर होंगे। इन बैठकों में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति रहेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 19:19

comments powered by Disqus